बीज गोदाम पोलिंग बूथ बदला, अब वारात घर मे पड़ेंगे बोट।

0
230

न्यूरिया। लोकसभा चुनाब का बिगुल बज चूका है पीलीभीत लोकसभा सीट पर 19 अप्रेल को मतदान होना है, प्रसाशनिक अफसर अपने अपने क्षेत्रो मे मतदान के लिए चिन्हित पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओ को चाक चौवन्द करने मे जूटे हुए है।
इसी क्रम मे शनिवार को न्यूरिया नगर पंचायत इओ हरिपाल गंगवार ने नगर के सभी पांचो पोलिंग बूथों पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान इओ ने मोहल्ला तिगड़ी के लिए बीज गोदाम की जगह बनाये गए काशी राम वारात घर का निरीक्षण करते बक्त बताया पूर्ब मे लोकसभा व बिधान सभा चुनावों मे मोहल्ला तिगड़ी के लिए बीज गोदाम को पोलिंग बूथ बनाया जाता था परन्तु बर्तमान मे भवन की जर्जर हालत को देखते हुए बूथ को बदला गया है अब तिगड़ी के मतदाताओं के लिए मोहल्ले मे ही स्थित वारात घर को पोलिंग बूथ बनाया गया है।वारात घर मे मतदान सफलता पूर्वक हो सके इसके लिए साफ सफाई, शौचालय, बिजली पानी आदि की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करा दिया गया है। ज्ञात रहे नगर पंचायत न्यूरिया मे 5 पोलिंग बनाये जाते रहे है अब नए बने पोलिंग बूथ काशी राम वारात घर के अलाबा जूनियर कन्या हाई स्कूल, कमपोजिट बिधालय, इस्लामिया स्कूल एवं प्रामरी स्कूल शामिल है।