सुभाष कप फुटवाल प्रतियोगिता का फाइनल जीत बनबसा बनी बिजेता।

0
949

IMG 20171002 111447पीलीभीत:- दुर्गा पूजा और दसहरा पर्ब के उपलक्ष्य में आयोजित सुभाष चन्द्र बोस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बनबसा की टीम ने न्यूरिया की टीम को शून्य के मुकाबले 3 गोल से हराकर सुभास बोस कप पर कब्जा जमाया।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रबिबार दोपहर बाद सायं सबा 4 बजे राजकीय इंटर कालेज के मैदान में खेला गया। मैच के देर से सुरु होने के कारण रैफरी लुईस कार्लोस ने दोनों हाफ के खेल का समय 45/45 मिनट की जगह 35/ 35 मिनट निर्धारित कर दिया गया पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच संघरपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमे बनबसा की टीम ने 1 गोल दाग़ कर बढ़त बनाई तो दूसरी तरफ न्यूरिया की टीम कोई गोल नही कर सकी जबकि दूसरे हाफ में बनबसा ने और आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर 2 गोल और दागकर न्यूरिया की टीम को पछाड़ते हुए फाइनल मैच शून्य के मुकाबले 3 गोल से जीत दर्ज कर सुभास बोष फुटवाल प्रतियोगता पर कब्जा जमाया।IMG 20171002 111916बनबसा की तरफ से कप्तान कमल उर्फ़ मैसी ने 2 गोल ब राहुल ने 1 गोल दागा। फाइनल में न्यूरिया की घरेलू टीम के होने के कारण मैदान में दर्शको का रोमांस एक दम चर्म पर दिखाई दिया लेकिन अपनी टीम के हारने से कुछ खेल प्रेमियों के चेहरों पर निराशा साफ साफ दिखाई दी सुभास बोस फुटबॉल प्रतियोगिता करा रहे नेता जी सुभाष बोस युबा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया न्यूरिया कालोनी में दुर्गा पूजा और दसहरा के दौरान लगातार कई बर्षो से सुभाष चन्द्र बोस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है बर्ष 2017 के सुभाष चन्द्र बोस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सुभास चन्द्र बोस युबा कमेटी ने सभाली जिसका उदघाटन मैच 10 सितम्बर को खेला गया प्रतियोगिता में टनकपुर, बनबसा, नगरा, खटीमा, शक्ति फार्म नम्बर 4 और 5, दिनेस पुर, सूरज फार्म, मझोला, पीलीभीत, बग्घा, न्यूरिया समेत 16 टीमों ने हिस्सा लिया पहला सेमीफाइनल बनबसा और टनकपुर तो दूसरे सेमीफानल न्यूरिया और पीलीभीत के बीच खेला गया सेमीफाइनल के मुकाबले जीतकर बनबसा और न्यूरिया की टीम फाइनल में जगह बनाई थी।हुए फाइनल मुकाबले में बिजेता बनबसा टीम को 10 हजार 1 सौ 1 रुपये नगद के साथ चमचमाता हुआ कप देकर पुरस्कृत किया गया जबकि उप बिजेता टीम को 5 हजार 1 सौ 1 रुपये के साथ शानदार कप देकर पुरस्कृत किया गया इसके अलाबा फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कमल उर्फ़ मैसी को मैन ऑफ दा मैच चुना गया जबकि प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जुबैर उर्फ़ बिट्टू को मैन ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया साथ ही दोनों टीमों के सभी खिलाडीयो को स्म्रति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।IMG 20171002 141905सभी पुरस्कार अनुज नर्सिंग होम के डॉक्टर डीके गंगवार व् उनकी पत्नी डा पूनम गंगवार के हाथो दिए गए इस दौरान गुरुपद बीड़ी कम्पनी के मालिक समर चन्द्र मण्डल का बेटा मनोज रॉय, सपन रॉय, अजय गोयल, राम चन्द्र, अमृत मलिक, दीपक रॉय, शंकर, भगतोष, जगदीस प्रसाद, तपन कुमार समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।