एसपी ने न्यूरिया पहुच किया थाने का निरीक्षण।

0
317

न्यूरिया:-पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अचानक अमरिया, जहानाबाद और थाना न्यूरिया थाने का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने इसी कड़ी में दोपहर बाद न्यूरिया थाने पहुच कर थाने का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने नए पुराने भबनो के अलाबा अभिलेखों को भी जांचा परखा साथ ही एनसीआर पर 24 घण्टे में कार्यबाही के साथ जन शिकायत अधिकारी के गले में पड़ी लाल पट्टी हटवाने के थाना प्रभारी को निर्देश दिए।IMG 20170717 072725
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी रविबार दोपहर बाद 4 बजे थाना न्यूरिया पहुचे थाने पहुचने पर थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल ने उनकी आगबानी की इस मौके पर सीओ सदर योगेंद्र कुमार उनके साथ थाने पहुचे थाने पहुचकर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने थाना परिसर के निरीक्षण के अलाबा नए पुराने भबनो को करीब से देखा साथ ही थाने में रखे अपराध रजिस्टरों के साथ दफ्तर का भी निरीक्षण किया।

इस बीच पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायत अधिकारी के गले में पड़ी लाल पट्टी हटबाने के साथ ही थाने में दर्ज की गई एनसीआर पर 24 घण्टे में कार्यबाही करने के थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल को निर्देश दिए इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया थाने में जन शिकायत अशिकारी की डैस्क रहेगी जो पहले की तरह आने बाले फरियादियों की शिकायतें सुनेंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक थाना न्यूरिया में करीब पौन घण्टे तक रहे इस बीच उन्हें थाने में सब कुछ ओके मिला थाने की साफ सफाई को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी सन्तुष्ट नजर आए।