न्यूरिया में एएचटीयू की टीम ने पांच वाल श्रमिको को कराया कार्यमुक्त, किया परिजनों के सुपुर्द।

0
877
IMG 20200926 WA0000
काल्पनिक तस्वीर (गूगल से अपलोड)

पीलीभीत:एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने बाल श्रम मजदूरी पर अंकुश लगाने के मकसद से शनिबार को कस्बा न्यूरिया में पुलिस व एनजीओ की मदद से


बाइक सर्विस सेंटर एवं एक वर्कशाप पर छापा मार कर 5 वाल श्रमिको को कार्यमुक्त कराया पकड़े गए सभी बाल श्रमिको के परिजनों को हिदायत देते हुए बच्चे सुपुर्द कर दिए गए साथ ही।वाल श्रमिको से काम ले रहे मालिको के व्यान लिए गए और भविष्य में बाल श्रमिकों से काम ना कराने की हिदायत दी गई।एएचटीयू की टीम प्रभारी उमेश सोलंकी ने न्यूरिया में वाइक सर्विस की वर्कशॉप पर छापा मारकर पांचों बाल श्रमिको को वाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।बाल श्रमिको में कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला मो यार खां के जुनैद व फैजान, मोहल्ला अब्दुल रहीम के उवैश मोहल्ला तिगड़ी का आजम और हरकिशनापुर का विकास कुमार शामिल है जिन्हें वाल कल्याण समिति की अध्यक्षा जीनत जहां व निर्वाण सिंह ने पांचों बच्चों को काम ना करने की हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।यह जानकारी कस्बा इंचार्ज राजीब कुमार ने दी।एएचटीयू टीम के उमेश सोलंकी व दीप्ति भारद्वाज के साथ में थाना न्यूरिया पुलिस के अलाबा एनजीओ की टीम के सदस्य भी शामिल थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया लगातार प्रयास किए जा रहे है वाल मजदूरी को रोकने के लिए अभी तो वाल मजदूरों को कार्यमुक्त कराकर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है अगर बाल मजदूरी नही रुकती है तो आगे कार्रवाई भी हो सकती है।