पाकिस्तान की करारी हार के बाद टीम पर भड़के शाहिद आफरीदी, कही यह बात

0
1392

Afridi
Shahid Afridi
बर्मिंघम: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी टीम के आसानी से घुटने टेक देने से निराश शाहिद अफरीदी ने भारत को बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि पिछली चैम्पियन टीम ने अपने पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार की तरह प्रदर्शन किया। अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम के खराब प्रदर्शन ने मैच का सारा रोमांच छीन लिया। ICC के लिए अपने कॉलम में उन्होंने लिखा, ‘भारत पाक चैम्पियंस ट्राफी मैच में कोई रोमांच नहीं था क्योंकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मुझे यह देखकर दुख हुआ लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया।’
अफरीदी ने कहा, ‘भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया और पूरा मैच उसी तरह से खेला। पाकिस्तान ने आसानी से घुटने टेक दिए।’ भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 124 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की। अफरीदी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की रणनीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘सरफराज ने टॉस जीता जो इस मौसम में काफी अहम था। बारिश की स्थिति में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है लेकिन रणनीति इतनी खराब थी और फील्डिंग बदतर कि टीम वह फायदा उठा नहीं सकी।’

अफरीदी ने कहा, ‘मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर शानदार फेंका और मुझे लगा कि नई गेंद से उसे विकेट मिलेगी। मुझे हैरानी हुई कि सरफराज ने नई गेंद इमाद वसीम को सौंपी। मुझे यह रणनीति समझ में नहीं आई क्योंकि मैच UAE में नहीं खेला जा रहा था। यदि वह भारत को हैरान करना चाहता था तो इमाद से 1-2 ओवर कराने के बाद तेज गेंदबाजों को गेंद सौंपनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन को क्रीज पर जमने का मौका दिया।
उन्होंने कहा, ‘यदि रोहित और शिखर जैसे खिलाड़ियों को क्रीज पर जमने का मौका दे दिया जाए तो बाद में उन्हें रोकना कठिन होता है और पाकिस्तान ने यही किया।’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली और युवराज सिंह ने हमारे थके हुए गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई और हार्दिक पांड्या ने आक्रामक पारी खेलकर बड़ा स्कोर दिया। पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत खराब थी और हमने कई फालतू रन देने के अलावा कैच भी छोड़े।’