न्यूरिया पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी पकड़ी, एक गिरफ्तार।

0
1223
Image 1445

न्यूरिया:-पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के निर्देश पर अबैध कच्ची शराब रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बड़ी मैदना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने आबकारी बिभाग के साथ छापा मार कर मकान के अंदर चल रही कच्ची शराब बनाने की भट्टी के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया।पुलिस ने मौके से अबैध कच्ची शराब बनाते समय प्रयोग में लाए जाने बाले उपकरणों के साथ 30 लीटर शराब भी बरामद की पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रूप लाल पुत्र लालता ग्राम बड़ी मैदना बताया।थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर ने बताया थाना क्षेत्र में अबैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेंगे गुरुवार को मुखविर से सूचना मिलने के बाद एक गांव में शराब बनाने की भट्टी के साथ एक आरोपी पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।छापामार टीम में आबकारी निरीक्षक शुनील कुमार श्रीवास्तव,एसआई संजय सिंह तोमर समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी साथ मे थे।