होली से पूर्व थाना न्यूरिया में हुई पीस कमेटी की बैठक में अबैध कच्ची शराब की बिक्री रोकने की उठी मांग।

0
1501

BeautyPlus 20180219213437 saveपीलीभीत:-जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में उपस्थित सीओ सदर एवं तहसीलदार सदर ने कस्बा न्यूरिया के साथ साथ मझोला एवं धनकुना चौकी क्षेत्र से आए दर्जनों सम्भ्रांत लोगो से रंगो के त्योहार होली को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की।बैठक में उत्तराखण्ड से न्यूरिया थाना क्षेत्र में लाई जा रही अबैध कच्ची शराब की बिक्री को रोकने की भी मांग उठाई गई।
न्यूरिया थाना परिसर में सोमबार दोपहर साढे 3 बजे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी धर्म और समुदाय के सम्भ्रांत लोगो ने हिस्सा लिया बैठक में होलिका दहन व् होली जुलुस को लेकर चर्चा की गई इस बीच न्यूरिया थाना क्षेत्र में अबैध कच्ची शराब की लगातार हो रही बिक्री को रोकने की सीओ सदर योगेन्द्र कुमार से अपील की गई इस अपील का पीस कमेटी की बैठक में मौजूद सभी लोगो ने समर्थन किया।कच्ची अबैध शराब की बिक्री पर बोलते हुए मझोला के रहने बाले समाजसेवी डा डोरी लाल वर्मा ने कहा उनके कस्बा मझोला के पास स्थित उत्तराखण्ड के गांव बनगवा से न्यूरिया थाना क्षेत्र में लगातार अबैध कच्ची शराव की बिक्री की जाती है जो बनगमा से थाना न्यूरिया के कस्बा क्षेत्र के अलाबा कई गाँवो में ले जाई जाती है जिसको रोकने में न्यूरिया पुलिस अब तक नाकामयाब ही साबित हुई है शराब के वेखौप होकर रोजाना उत्तराखण्ड के गांव बनगबा से शराब लाकर न्यूरिया क्षेत्र बेंच रहे है जबकि उनके विरुद्ध कभी भी कड़ी कार्रवाई नही की गई BeautyPlus 20180219213711 saveइस बीच सीओ सदर योगेन्द्र कुमार ने थाना प्रभारी रबिन्द्र कुमार वर्मा से थाना क्षेत्र में हो रही अबैध कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिए कड़ाई से कार्रवाई करने को कहा साथ ही होली के दिन रंग दोपहर 12 बजे तक ही डालने की बात कही।इस दौरान न्यूरिया थाना क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के सम्भ्रांत लोगो में मझोला नगर पंचायत चेयरमैन डा मुन्ने खान, राकेश कुमार गुप्ता, डा हरीश कुमार गुप्ता, संजीव प्रताब सिंह, हरजीत सिंह, डा डोरी लाल, अखिलेश कुमार, सलीम इदरीसी, लियाकत सलमानी, हरद्वारी लाल, अजय गोयल, बन्टी, दीपक जिंदल आदि सामिल रहे।