Redmi 5A आपको मिल सकता है सिर्फ 499 रुपये में, जानिये क्या है तरीका

0
1183

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले दिनों अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च किया था. फोन लॉन्च करने के दौरान ही फोन यूजर्स की विशलिस्ट में आ गया था. इंडियन मार्केट में ये फोन 7 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिये उपलब्ध हो चुका है. इसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं.

इसे कंपनी ने ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया था. Redmi 5A के 2GB/ 16 GB वेरिएंट को भारतीय बाजार में 5,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. साथ ही कंपनी ने उसी समय कैशबैक ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट देने की भी घोषणा की थी. इस कैशबैक के बाद यूजर को ये फोन 4,999 रुपये का पड़ेगा.

c9425ba3be5fda095ab63ca008358937

courtesy-FoneArena

खास ऑफर भी मिल रहा है फोन में-

फिल्पकार्ट विशेष ऑफर के तहत Redmi 5A पर 4500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यानी आप कोई पुराना फोन देकर Redmi 5A ले सकते हैं. अगर आपको 100 परसेंट एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो इस फोन का वास्तविक मूल्य सिर्फ 499 रुपये पड़ेगा. आपको बता दें कि इस फोन के 3GB/ 32GB वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है.

फोन के स्पेसिफिकेशन-

720×1280 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की एचडी

क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 जो 1.4 गीगहर्ट्ज पर चलता है.

-2जीबी/3 जीबी

16जीबी/32जीबी

3000mAh

एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 MP

अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 MP