GST के स्वागत में जगमग हुई संसद, आज की रात 12 बजे लिख जायेगा एक और इतिहास।

0
320

नई दिल्ली:- आज आधी रात को देश में नया इतिहास बनने वाला है. एक देश और एक टैक्स वाली व्यवस्था आज आधी रात से लागू हो जाएगी और इसी के साथ कई तरह के टैक्स देने से आजादी मिल जाएगी. आज जीएसटी के लागू होने के एलान के लिए संसद में मोदी सरकार ने बड़ा आयोजन किया गया है।
IMG 20170630 192613
शुक्रबार की रात 12 बजे देश में एक और इतिहास लिखा जाएगा उसके बाद देश को अनगिनत टैक्स से आजादी मिल जाएगी। इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनने के लिए संसद तैयार है संसद को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रात 10 बजे से जगमगाते संसद भवन में जीएसटी पर कार्यक्रम शुरू होगा. सबसे पहले मेहमानों को जीएसटी पर बनी 10 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का उद्घाटन भाषण होगा

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करीब 25 मिनट तक भाषण देंगे. आधी रात को राष्ट्रपति घंटा बजाकर जीएसटी के लागू होने का एलान करेंगे. इसके बाद 2 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाएगी. 80 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 नामचीन हस्तियों को न्योता दिया है. अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानून के जानकार सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा,आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल समेत कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे. मेट्रो मैन ई श्रीधरण, आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति, पूर्व सीएजी विनोद राय, किसान वैज्ञानिक एम स्वामीनाथन, सीईसी नसीम जैदी सहित कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है