पीलीभीत एसपी की सराहनीय पहल लाई रंग, अलग हुए जोडे ने फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

IMG 20170607 172725
पीलीभीत▶पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा की पहल पर पीलीभीत का एक परिवार टूटने से बच गया।दरअसल पुलिस अधीक्षक ने झगड़ा लेकर परिवार परामर्श केन्द्र आये दंपत्ति को इस तरह समझाया कि दोनों ख़ुशी ख़ुशी वरमामला पहलकर घर लौटे।

यह घटना पीलीभीत के परिवार परामर्श केन्द्र में उस बक्त सामने आई जब काफी समय से पति पत्नी के रिस्तो में दरार पड़ने के बाद फिर दोनों एक हो गए और पुलिस के सामने ही दोनों ने एक दूसरे को बरमाला पहना दी यह सब तब हुआ जब पारिवारिक झगड़े से परेशान एक दंपत्ति सलाह मांगने परामर्श केन्द्र पहुंचा था।लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा और अन्य अधिकारियों ने दंपत्ति को दांपत्य जीवन में आपसी सहयोग के बारे में इतने अच्छे से समझाया कि दंपत्ति वापस साथ रहने को राजी हो गए। इतना ही नहीं दोनों ने परिवार परामर्श केन्द्र में ही अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मुंह मीठा कराया इस अनोखी शादी में सीओ सिटी निशांक शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी बाराती बन गये।