प्रदेश की बिगड़ती कानून ब्यबस्था के बिरोध में समाजबादी हुए सख्त, राज्यपाल को संबोधित डीएम को सौपा ज्ञापन।

IMG 20170529 WA0130
समाजवादी पार्टी सूबे में बढती अपराधिक घटनाओं को लेकर सख्त हो गई है जिसके चलते समाजबादी पार्टी की तरफ से जनपद पीलीभीत समेत प्रदेश भर के भिन्न भिन्न जिलों में राज्यपाल को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौपे गये।

ज्ञापन में राज्यपाल को संवैधानिक मुखिया बताते हुए लिखा है कि संवैधानिक मुखिया होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती है आप प्रदेश की कानून व्यवस्था पर दखल दें इतना ही नही ज्ञापन में यह भी कहा गया है विपक्ष लगातार मथुरा, जेवर सहित प्रदेश में घटित अपराधों को लेकर योगी सरकार से जवाब मांग रहा है लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिकिर्या नही मिली हैं तब जाकर प्रदेश भर में सोमबार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपे गये।IMG 20170529 150003इसी क्रम में सोमबार को जनपद पीलीभीत में समाजबादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह यादब की मौजूदगी में एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शीतल बर्मा को सौपा इस दौरान पूर्व सपा सरकार में रहे राज्यमंत्री हेमराज बर्मा, पूरनपुर से पूर्व विधायक पीतमराम के अलाबा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में रहे।