मेरठ के गाँवो में 150 घंटे में 20 हजार शौचालय का लक्ष्य,डीएम और सीडीओ ने हाथ में थाम कन्नी की ईंट की चिनाई।

0
323

IMG 20170328 023607
मेरठ;-जिले में तेज गति से शौचालयों के निर्माण के लिए सोमवार से 12 ब्लॉकों में ‘स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया 27 मार्च से दो अप्रैल तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिले को 15 मई तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए अभियान चलाकर 150 घंटे में बीस हजार ‘इज्जतघर बनाने का लक्ष्य तय किया गया।

IMG 20170328 023543प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत डीएम बी,चन्द्रकला ने बिकास खंड दौराला के गांव वलीदपुर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर गांववासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन की कार्यशैली में स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व को अपनाते हुए सम्मान व सुरक्षा को बनाए रखना जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों का यह कर्त्तव्य है कि वह अपने घर की महिलाओं के लिए घर में इज्जतघर का निर्माण अवश्य कराएं, जिससे प्राचीन काल से चली आ रही खुले में शौच जैसी कुप्रथा का अंत हो सके।

IMG 20170328 023443इसके बाद डीएम बी, चन्द्रकला और सीडीओ हर्षित माथुर दौराला गांव के क्लीदपुर में पहुचकर अपने हाथ में कन्नी थाम एक एक ईंट की चिनाई कर उपस्थित सभी गांववासियों से डीएम ने इस कार्य में हाथ बंटाने के लिए कहा।