उप्र में अब निकाय चुनाव ईबीएम मशीन की जगह होंगे इस तरह!

0
695

IMG 20170414 075307लखनऊ :-उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब ऐसी संभावना है कि उप्र के निकाय चुनाव ईवीएम की जगह पर बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं। उप्र चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने उसके पास मौजूद ईवीएम साल 2006 से पहले के हैं और आयोग ने इन पुराने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने को बेहतर बताया है।IMG 20170414 075842उसने इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर अपनी राय से अवगत करा दिया है। अपनी चिट्ठी में राज्य निर्वाचन आयोग ने पुरानी ईवीएम के इस्तेमाल को खारिज किया है। आयोग का कहना है कि 2006 तक की ईवीएम का उपयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग बंद कर चुका है, इसलिए इससे चुनाव कराने का औचित्य नहीं है। गौरतलब है कि उप्र में जून-जुलाई महीने में नगर निगम चुनाव होने हैं।IMG 20170414 075926ऐसे में चुनाव आयोग ने उसे जल्द नए ईवीएम मुहैया नहीं कराता तो संभावना है कि उप्र के नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने उप्र के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग दिखाए कि उसके पास भी ऐसी ही रीढ़ की हड्डी है।