मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए जिलाधिकारी, कार्यक्रम की सुरुआत दीप प्रज्जलित कर की।

0
864

पीलीभीत:मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली के अलाबा मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया गया साथ ही मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम जनपद पीलीभीत के न्यूरिया में स्थित राजकीय इंटर कालेज ग्राउंड में जिलाधिकारी पुलकित खरे की मौजूदगी में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए महोब गांव के हाई स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए जागरूक किया नुक्कड़ नाटक के दौरान अपील करते हुए छात्रों ने कहा कि लोकतंत्र की महिमा के खातिर हम मतदान करें।मंदिर मस्जिद बाला मुद्दा हर पांच साल में उठता है जाति धर्म की दीवारे तोड़कर आओ हम मतदान करें नोट के बदले बोट न देना नही तो पछताओगे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले बोट दो।

राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं ने स्लोगन के साथ बंगला गीत गाकर मन्द्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम शुरू करने से पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे का स्कूली बच्चों ने स्बागत किया उसके बाद मॉ सरस्वती की बन्दना के साथ दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम शुरु किया।

कार्यक्रम के अंत मे इपिक पहचान पत्रों का वितरण किया गया साथ ही गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मतदान की शपथ दिलाई और रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता रैली में एके पब्लिक स्कूल, मदर जुवैदा हायर सेकेंडरी स्कूल, केके इंटर कालेज के अलाबा अन्य कई स्कूलों के छात्र, छात्रों ने भाग लिया।इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य साउथ अंसारी, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य उपासना वर्मा हाई स्कूल महोब की प्रधानाचार्य सुखबिंदर कौर, मो परवेज, रिजवान खां आदि लोग मौजूद रहे।