योगी सरकार बनते ही यूपी में दो बड़ी बारदात, बदमाशो ने इलाहाबाद में बसपा नेता और आगरा में ब्यापारी को मारी गोली।

0
253

योगी सरकार बनते ही यूपी में दो बड़ी बारदात, बदमाशो ने इलाहाबाद में बसपा नेता और आगरा में ब्यापारी को मारी गोली।

IMG 20170320 100816
इलाहाबाद;-यूपी में सत्ता परिबर्तन के बाद नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के आठ घण्टो के अंदर मुख्यमंत्री के लाइन ऑडर पर शिकंजा कसने के बादो को धता बताते हुए दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया पहली घटना इलाहाबाद तो दूसरी घटना को आगरा में अंजाम दिया गया। इलाहाबाद में बदमाशो ने बसपा नेता मो शमी को तो दूसरी तरफ आगरा में चांदी ब्यापारी रामकुमार को अपना निशाना बनाया जहाँ एक तरफ यूपी में बीजेपी सरकार के घटन के बाद जश्न मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ बेख़ौफ़ बाइक सबार बदमाशो ने इलाहाबाद में रविबार रात करीब 9 बजे पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे बसपा नेता मो शमी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया मो शमी राजनीतिक तौर पर क्षेत्र में खाशी पकड़ रखते थे बह कई बार ब्लाक प्रमुख रहे है और उनका सोरांव सुरक्षित सीट पर अच्छा खासा असर था बह बर्ष 2014 में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुऐ थे। दूसरी घटना आगरा में उस बक्त हुई जब चांदी कारोबारी राम कुमार अपनी दुकान बंद कर ऐक्टिबा से घर जा रहा था उस बक्त उसके साथ उसका नौकर युगल भी था कारोबारी की ऐक्टिबा लँगड़े के चौराहे से आगे बड़ी ही थी कि पहले से घात लगाये खड़े बाइक सबार बदमाशो ने ब्यापारी रामकुमार के ऊपर गोली चला दी गोली लगते ही ब्यापारी जमीन पर गिर पड़ा नौकर युगल तुरन्त ब्यापारी को राहगीरों की मद्त से जख्मी हालत में शहर के अस्पताल लेकर पहुचा जहाँ डॉक्टरों ने ब्यापारी को मृत घोषित कर दिया बदमाशो का इस तरह योगी सरकार को शपथ लेने के 8 घण्टे के अंदर अंजाम देने से भयमुक्त सरकार देने के बादो पर प्रश्न्नचिन्ह लग गया है।