न्यूरिया में थाने के दो सिपाही समेत पांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, थाना चौबीस घण्टे के लिए बंद।

0
1005
IMG 20200808 WA0000

पीलीभीत:जनपद में कोरोना संक्रमण के शुक्रबार को 33 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।न्यूरिया में मिले 5 संक्रमितों में 2 सिपाही सामिल हैं।
जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रेंडम ऐंटीजन किट से जांच कराई गई थी।जांच के दौरान थाने में तैनात 62 पुलिस कर्मियों के सैम्पल लिए गए थे जिनमे दो सिपाही संक्रमित पाए गए जबकि सीएचसी ब न्यूरिया क्षेत्र के अन्य स्थानों पर लिए गए 51 सैम्पल की जांच में कस्बे के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

20200807 165130

थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल ने बताया दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।ऐहतियात के तौर पर थाना 24 घण्टे बंद रहेगा।आवश्यक सूचनाओं पर पुलिस तुरन्त संज्ञान लेगी और सतर्क रहेगी क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार असुविधा नही होने दी जाएगी अगर कोई घटना या दुर्घटना होती है तो फोन पर सूचना दें ताकि पुलिस समय से पहुच सके।समुदायिक स्वास्थ के प्रभारी डॉ एएच अंसारी ने बताया शुक्रबार को कस्बा न्यूरिया व मरौरी क्षेत्र के गांव में मिलाकर 113 लोगो के सैम्पल लिए गए थे जिनमे 5 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 108 लोगो की रिपोर्ट निगेटिब आई है।