CM योगी ने कहा- माफिया-अपराधियों से मिले पुलिस वालों को तुरंत निकालो।

0
386

IMG 20170329 221510
योगी सरकार लगातार एक्शन में दिख रही है सरकार अपराध और भृष्टाचार को खत्म करने के लिये हर सम्भब प्रयोग करने के मुंड में दिख रही है जिसके चलते मंगलवार की शाम को सीएम ने लखनऊ सचिवालय में गृह विभाग की अहम बैठक बुलाई।इस बैठक का मकसद राज्य की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जरूरी उपायों पर गौर करना था।बैठक में प्रदेश भर के सभी आला अधिकारियों को तलब किया गया था।इनमें डीजी से लेकर एडीजी स्तर के सभी आईपीएस अफसर भी शामिल हुए।इसके अलावा राज्य के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा, डीजीपी जावीद अहमद और कई सीनियर आईपीएस अफसर भी मीटिंग में सामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ कर चुके हैं कि यूपी में अपराध कम करना उनकी सरकार के एजेंडे में पहली प्राथमिकताओं में से एक है।बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जो भी पुलिसवाले भूमाफियाओं,वन माफियाओ,गो तस्करों और क्रिमिनल्स के साथ मिले हैं।उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।जो भी पुलिसवाले किसी भी तरह के क्राइम मे शामिल हैं, उन्हें पहचाना जाए और कार्रवाई हो।मुकदमा किया जाए।गांवों मे पुलिसवालों को पैदल गश्त करने के लिए कहा जाए, जिससे लोगों से जुड़ाव हो।नोएडा मे नाइजीरियन वाली घटना और लखनऊ में बढ़ती लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेने को कहा।साथ ही कहा कि हर डीजी-एडीजी अपने तीन महीने के काम का रोड मैप तैयार करे और उसके हिसाब से काम करें।

IMG 20170329 223657
लोगों का कानून पर भरोसा कायम करना होगा योगी ने साथ ही कहा कि गो तस्करी को पूरी तरह से रोका जाये। किसी भी फरियादी को लेट ना किया जाए।थाने मे बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।फायर डिपार्टमेंट को हर ब्लॉक स्तर पर फायर टेंडर रखनी होगी ताकि किसानों की फसल मे लगने वाली आग पर फौरन काबू किया जा सके पुलिसिंग मे बेहद सुधार की जरूरत है। लोगों का भरोसा कानून पर कायम करना होगा।जो भी अधिकारी लापरवाही करे उस पर फौरन एक्शन हो।ऑफिस देर से आने वाले को किसी भी कीमत पर ना बख्शा जाए। हर बड़े अधिकारी को औचक निरीक्षण करना होगा जिससे डर बना रहे।