न्यूरिया में तालाव की भूमि से अबैध कब्जा हटाने को चला जेसीबी का हंटर।

0
1107

IMG 20170506 183842
न्यूरिया:-तलाब की भूमि पर हुए अबैध कब्जे पर जेसीबी मसीन चलाकर कब्जा मुक्त कराने के अलाबा तलाब की कुछ जमीन बन चुके मकान को चिन्हित कर दिया गया राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की इस तरह की कार्यवाही से कस्बे में हड़कम्प मच गया।

जनपद पीलीभीत के कस्बा नयूरिया हुसैनपुर में टनकपुर रोड भारत गैस गोदाम के पास स्थित तलाब पर पिछले पंच बर्षीय कार्यकाल में कब्जा कर बुनियाद भर दी गई थी जिसकी बिगत दिनों तहसील समाधान दिबस में कस्बे के लोगो ने शिकायत की थी जिसके आधार पर शनिबार दोपहर 2 बजे नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में तलाब की भूमि पर हुए अबैध कब्जे को मुक्त करने के लिये अभियान चलाया गया करीब तीन घण्टे तक चले इस अभियान में पूरी तरह तलाब में भरी एक बुनियाद को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया इसके साथ ही तलाब की भूमि पर कुछ अबैद कब्जो को चिन्हित कर छोड़ दिया गया जिसमें एक मकान भी शामिल है।
IMG 20170506 165417
जेसीबी मशीन चलाने से पहले लेखपालों की टीम ने तलाब की जमीन की पैमाइस कर चिन्हित किया उसके बाद तलाब की जमीन पर कस्बे के ही मेराज अहंमद की बुनियाद को जेसीबी मसीन से तोडा दिया गया जो पूरी तरह तलाब की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी।
IMG 20170506 201052
जबकि कब्जेदार का कहना था उसने यह जगह खरीदी थी उसके बाद जेसीबी मशीन ग्राम गौहर की विधवा महिला की जमीन पर भरी हुई बुनियाद को तोड़ने के लिये आगे बढ़ी महिला जेसीबी मसीन के सामने आकर बुरी तरह रोने लगी महिला ने थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल को रोते बिलखते हुए बताया बह बहुत गरीब है उसने यह जगह अपनी पुस्तैनी मकान को बेंचने के अलाबा गुजरात जाकर मेहनत मजदूरी कर इकट्ठा की गई जमापूंजी से खरीदी है जिसके हाथ से जाने के बाद बह सड़क पर आ जायेगी जो इस बक्त दूसरे के मकान में र्च रही है महिला ने यह भी बताया उसने यह जमीन 6 लाख रुपयो में खरीदी थी।
IMG 20170506 165738
जिसकी बुनियाद भरने में अब तक 2 लाख 30 हजार रूपये और खर्च हो गए है इतना सब सुनने के बाद महिला को नायब तहसील के सामने ले जाया गया महिला ने नायब तहसीलदार को भी आप बीती बताई जिसकी बात सुनने केे बाद नायब तहसीलदार ने अपने अभिलेखों को फिर से देखा परखा उसके बाद महिला को तीन दिन का समय दिया गया तब जाकर महिला सान्त हुई।नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया जो नख्सा हमारे पास है उसके हिसाब से महिला ने जिस जगह में बुनियाद भरी है बह पूरी तरह तलाब की जमीन पर है फिर भी महिला को मुतमईन करने के लिये अपने और पुराने अबलेखों को देखने के बाद आगे की कार्यबाही करेंगे नायब तहसीलदार ने बताया तलाब की अबैध जमीन पर से कब्जा हतबाने को विगद दिनों में तहसील समाधान दिबस में कस्बे के लोगो ने शिकायत की थी जिस पर यह कार्यबाही की गई।इस मौके पर नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार के साथ थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल मय फ़ोर्स के साथ इनके अलाबा नगर पंचायत ईओ नरसिंह राणा नगर पंचायत कर्मीयो के साथ एवं लेखपाल केके देबल और रमेश तिबारी भी मौजूद रहे।
👉 तालाब की जमीन खरीदकर फंस गए तीन परिबार।
IMG 20170506 201004
टनकपुर रोड भारत गैस एजेंसी के बराबर में तलाब की जमीन खरीदकर तीन परिबार मुसीबत में फंस गए जिसमे दो परिबारो पर बेघर होने का संकट आन पड़ा है जिसमे ग्राम गौहर की महिला मुन्नी के अलाबा कस्बे के मोहल्ला खब्बापुर के अजीम सामिल हैं मुन्नी और अजीम की एक सी कहानी है दोनों ने अपने पुस्तैनी मकान के हिस्से को बेंचकर यह जमीन खरीदी थी अजीम ने तो अपना मकान बनाकर रहना भी सुरु कर दिया है जबकि बिधबा महिला मुन्नी ने अपने परिबार के लिये यह सोचकर यह जमीन खरीदी थी की आगे चलकर उसका पूरा परिबार इस जगह में अपना मकान बनाकर हसी ख़ुशी रहेगी लेकिन उसकी खुशियों को उस बक्त ग्रहण लग गया जब राजस्ब बिभाग की टीम तालाब की जमीन की पैमाइस करने के लिये मौके पर पहुच गई टीम ने पैमाइस करने के बाद जिन जिन जगह को चिन्हित किया उसमे मुन्नी द्वारा खरीदी गई पूरी जमीन तलाब की जमीन में निकली तो अजीम के मकान का कुछ हिस्सा भी तलाब की जमीन में निकलने से दोनों परिबारो में कोहराम मच गया उनके परिबारो पर बेघर होने का संकट मंडराने लगा उन्हें इस बात का बिलकुल गुमान नही था कि जिस ज़मीन को बह खरीद रहे है बह जमीन तलाब की है जो पहले से ही कागजो में दर्ज हैं तो तीसरे खरीदार मेराज हुसैन ने अपनी जमापूंजी से इस जमीन को खरीदकर बुनियाद भरबाई थी जिसे राजस्ब बिभाग ने पूरी तरह से कब्जामुक्त कर दिया इस जमीन की चारो तरफ भरी गई बुनियादों को जेसीबी मशीन से तोड़कर प्लेन कर दिया गया।