पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम सदर ने मोहर्रम का पर्व कोविड-19 के नियमो का पालन कर मनाए जाने की अपील की।

0
1865

न्यूरिया: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर थाना न्यूरिया में एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन आज दोपहर 4 बजे किया गया बैठक में आगामी त्योहार मोहर्रम को बिगत बर्ष की भांति कोविड-19 के नियमो पालन करते हुए घरो में रहकर ही मनाए जाने की बात कही |

एसडीएम सदर ने कहा व्यसविक कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नही हुआ है तीसरी लहर को लेकर सम्भावना व्यक्त की जा रही है इसको देखते हुए सभी क्षेत्रवासियों को कोविड-19 के नियमो का पालन करने और एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र ना होने की बात कही साथ ही मास्क का नियमित इस्तेमाल करने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, एसआई राजीव कुमार, नगर पंचायत चेयरमैनपति अब्दुल फय्यूम, ग्राम गौहर के प्रधान मो जफर, आतिफ मुख्तार, सभासद सरफुद्दीन नूरी, सभासद शौकत अली,सभासद रहीस अहमद, सभासद हरद्वारी लाल, राकेश गुप्ता, मौलाना अब्दुल कय्यूम, हाफिज शमशुल हक, कारी अकील खां, मौलाना नफीस अहमद, मौलाना कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।

एसडीएम अविनाश चन्द्र मौर्य ने कहा कोरोना वायरस के चलते अगस्त में होने वाले मोहरम में जुलुस पर प्रतिबन्ध रहेगा व धारा 144 लागू रहेगा | जिसका सख्ती से पालन कराया जायेगा | और कहा इस बार मोहरम में कोई भी नई परम्परा का प्रयास न करे खुराफातियों की सुचना पुलिस को दे |