मखदूम ग्राउंड की बदलेगी तस्वीर, जेई को लेकर चेयरमैनपति पहुचे खेल मैदान, शौन्द्रिकर्ण के साथ मैदान को समतल कराने का काम कराया शुरू,युबा वर्ग ने जताई खुशी।

0
1186
IMG 20200621 WA0002

पीलीभीत: कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगड़ी मखदूम शाह मियां की मजार के निकट स्थित एक मात्र खेल मैदान होने के बाबजूद युबा बर्ग को खेलने के लिए तीन से चार किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था।कस्बा न्यूरिया स्थित मैदान पर जगह जगह गड्ढे व कूड़ा करकट पड़ा रहने के कारण खेल मैदान खेलने लायक नही रह गया था मैदान की स्थिति से मो अकरम और जुनैद रशीदी समेत तमाम खेल प्रेमियों ने शोसल मीडिया पर एक तस्बीर पोस्ट कर ध्यान आकर्षित कराया जिस पर सुध लेते हुए चेयरमैनपति अब्दुल फय्युम ने दो दिन के अंदर ही खेल मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए जेई को साथ में ले जाकर मैदान का जायजा लिया और मैदान पर फौरन शौन्द्रिकर्ण के साथ दो ट्रेक्टर लगाकर मैदान को समतल कार्य सुरु करा दिया एका एक मैदान में काम होते देख कस्बे के युबाओ ने खुशी का इजहार कर सोसल मीडिया पर चेयरमैनपति द्वारा युबाओ की मांग को स्वीकारने को लेकर कई पोस्ट तारीफ करते हुए डाली गई।

IMG 20200620 WA0085

चेयरमैनपति अब्दुल फय्युम ने बताया कस्बे के खेल प्रेमी यूबको ने मैदान को खेलने लायक बनाने की मांग की थी जिसको देखते हुए मैदान को बैरिकेटिंग के साथ साथ मैदान में कुर्शी, लाइट और पोल के अलाबा स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही मखदूम मैदान मिनी स्टेडियम के रूप में तैयार होकर रहेगा।जेई से मैदान का निरीक्षण कराया गया है वोर्ड की मीटिंग में भी मोहल्ला तिगड़ी वार्ड 10 की सभासद इमराना ने मखदूम खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताब रखा था।प्रस्ताब को सभी सदस्यों की सहमति से पास किया जा चुका है।