खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने की हदें पार, जानकर हैरान हो जायेंगे

0
1242

आजकल बॉलीवुड में हर अभिनेत्री अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन आपने कभी यह ध्यान दिया है कि इस खूबसूरती के पीछे का राज क्या है. हम आपको आज बता दे कि अपनी खूबसूरती को बढ़ने के लिए ये अभिनेत्री जो तरीका अपनाती वो बहुत ही खतरनाक होता है. अपनी खूबसूरती को बढ़ने के लिए ये अभिनेत्रियां किस हद तक जा सकती है आपने कभी सोचा नहीं होगा.

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अभिनेत्रियां जिस ट्रिटमेंट का सहारा लेती है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बॉलीवुड कि खूबसूरत अभिनेत्री उर्वसी रौतेला आपने हॉट फिगर और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है. लेकिन अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उन्होंने जिस तकनीक का सहारा लिया है वो बहुत ही असहनीय होता है.
उर्वशी ने खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जिस तकनीक का सहारा लिया है उसे कपिंग थेरिपी कहते है जो बहुत ही पेनफुल होता है. यह थेरिपी एक तरह से चाइनीज रिलेक्‍सेशन थेरेपी है. आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे है. जो अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्किन को अपनी चमकदार बनाने के लिए तरह तरह के अजीब ट्रीटमेंट करवाते है. कुछ ट्रीटमेंट ऐसे भी है जो बहुत ही दर्दनाक होते है.
a1783d0850344da594880be5138ef052
HD IMAGES
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जिस ट्रीटमेंट का सहारा लिया है अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस थेरिपी में बहुत दर्द से गुजरना पड़ता है. इस ट्रीटमेंट में हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है और स्किन टिश्यू को ऑक्सीजन और दूसरे तत्व देकर गहराई तक रिलेक्स किया जाता है. यह थेरिपी बहुत ही दर्दनाक होती है, इस थेरिपी में एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट कॉटन के गोले को पहले शराब में भिगाया जाता हैं. इसके बाद इन गोलों को कांच से बने छोटे से ग्लास या कप में रखकर इसमें आग लगा दी जाती है और फिर इस आग को बुझाकर गर्म बर्तन को तुरंत ही स्किन पर रखा जाता है.इस तरह की थेरेपी का उपयोग वीजे वानी ने किया है.
59a598a408204af9de82243caa3dca49
india.com
इसके साथ ही दुनिया में और भी फ़िल्मी सितारे है जो तरह तरह के दर्दनाक ट्रीटमेंट करवाते है उनमे से एक है रियलिटी स्टार और सुपर मॉडल किम कार्दशियन जो ब्यूटीफुल दिखने के लिए प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी करवाती है. इस थेरेपी में व्यक्ति का खून निकालकर उसे वापस त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है.
d1afc577af4d50b1c95a5af784c2e5c8
अभिनेत्री डेमी मूर अपनी स्किन को ग्लो करने और खूबसूरती को हमेशा जवां बनाए रखने के लिए जोंक थेरेपी करवाती हैं. इस थेरेपी में बहुत सारे जोंक खून से ऐसे टॉक्सिस को चूस लेते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार नज़र आती है, यह थेरेपी भी दर्दनाक होती है.
4140d49c0a8707bc0d2a13648c888ae7
हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो झुर्रियों से बचने के लिए सांप के जहर से बनी क्रीम का उपयोग करती हैं, इस क्रीम उपयोग करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. हॉलीवुड में केइरा नाइटली और जेसिका सिम्पसन भी सांप के जहर से बनी क्रीम का उपयोग कर चुकी है. यह ट्रीटमेंट भी बहुत दर्दनाक होता है.
09caf17acc10ef08456e00dee2418fc8
Iron Man Wiki
हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैली बेरी जवां दिखने के लिए कॉफी स्क्रब का उपयोग करती हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए साइडर सिरके का उपयोग करती हैं.
e65bd563a9b2241dc2c00258b879dc12
james bond