जिला पूर्तिधिकारी ने न्यूरिया पहुच कर प्रवासियों के लिए जारी अस्थाई राशन कार्डो से हो रहे राशन वितरण का जायजा लिया।

20200609 115848

पीलीभीत:-आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यो से आए प्रवासी व अवरुद्ध मजदूरों के लिए जारी अस्थाई राशन कार्डों से किए जा रहे राशन वितरण के दौरान जिला पूर्तिधिकारी एपी सिंह ने न्यूरिया पहुचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने जिला पूर्तिधिकारी एपी सिंह मंगलवार सुबह कस्बा न्यूरिणा पहुचे।न्यूरिया पहुचकर जिला पूर्तिधिकारी ने कस्बा न्यूरिया की न्यूरिया सहकारी संघ, न्यूरिया उपभोक्ता भंडार एवं मुन्नी समेत सभी छह सरकारी राशन की दूकानों पर पहुचकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला पूर्तिधिकारी ने कोटेदारों से प्रवासी मजदूरों के लिए बांटे जा रहे राशन बितरण में और तेजी लाने की बात कही उन्होंने कोटेदारों से रात 9 बजे तक राशन की दुकान खोल कर राशन वितरण करने की बात कही।जिला पूर्तिधकारी एपी सिंह ने बताया कस्बा न्यूरिया में लॉकडाउन के चलते काम-काज छोड़कर अब तक वाहर से वापस आए 256 परिवारों के अस्थाई राशन कार्ड जारी किए जा चुके है पहले चरण में 1 जून से 11 जून तक राशन बितरण किया जाना है दूसरे चरण में 15 जून से राशन वितरण किया जाएगा।राशन कार्ड में शामिल प्रति यूनिट 5 किलो राशन एवं प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो चना मुफ्त दिया जा रहा है।

20200609 133109

प्रवासी मजदूरों की माने तो सरकार ने आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत अस्थाई राशन कार्ड जारी कर बड़ी राहत दी है।कस्बा न्यूरिया में एक हजार से अधिक प्रवासी मजदूर लौटकर बापस आए है।अस्थाई राशन कार्ड जारी होने से उन्हें बडी राहत मिली है जिसके चलते दो बक्त के भोजन की व्यवस्था आसानी हो जा रही है।