कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी बर्मा को पीलीभीत का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बरखेड़ा चेयरमैन पुत्र अकील अंसारी ने दी बधाई।

0
906

BeautyPlus 20170428180619 save
पीलीभीत:-उत्तर प्रदेश सरकार ने मन्त्रीमण्डल में शामिल एक दर्जन से अधिक मंत्रियों को अतिरिक्त भार देकर प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी क्रम में पीलीभीत के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सहकारिता बिभाग मुकुट बिहारी वर्मा को सौपी है।

मुकुट बिहारी बर्मा बहराइच की केसरगंज सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार विधायक चुने गए और उन्हें योगी मंत्रीण्डल में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद अब उन्हें दोहरी जिम्मेदारी देते हुए पीलीभीत का प्रभारी मंत्री बनाया गया।IMG 20170428 171821
उनके पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर पीलीभीत की बरखेड़ा के नगर पंचायत चेयरमैन जमील अहंमद के पुत्र अकील अहंमद अंसारी ने मिठाई बाँटकर ख़ुशी इजहार किया साथ ही शुक्रबार को अकील अंसारी ने लखनऊ पहुचकर कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी बर्मा के पीलीभीत का प्रभारी मंत्री बनने पर बधाई दी।फोन पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा चेयरमैन पुत्र अकील अहंमद अंसारी ने बताया पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बनाये गये कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के बेटे से उनके बेहद करीबी सम्बन्ध है आने बाले समय में बरखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराने में मदत मिलेगी।