पीलीभीत के पूरनपुर में हुई लूट का 48 घण्टे के अंदर खुलासा।

IMG 20170522 155246
पीलीभीत:- दो दिन पहले पूरनपुर रोड पर शोनू ढाबे के पास हुई फार्मर के साथ 11,70 लाख की लूट फर्जी निकली है जिसका सोमबार को पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया जबकि फार्मर को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

शनिबार 20 मई को बीसलपुर क्षेत्र के खनका गांव के रहने बाले फार्मर प्रताप सिंह ने लूट की घटना बनाकर पीलीभीत में हड़कम्प मचा दिया था घटना के बाद खुद पुलिस कप्तान देब रंजन बर्मा ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मौके का मुआयना करने के बाद फार्मर प्रताप सिंह की तहरीर पर घटना के घुलासे में जुट गई थी जो जांच में लूट की घटना फर्जी निकली जिसका सोमबार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर दिया पुलिस ने इस घटना का खुलासा 48 घण्टे के अंदर कर अपनी साख बचाई।जबकि घटना को खुद फार्मर ने अंजाम दिया था घटना की कहानी गढ़ते समय किसान ने अपने अंगूठे को बदमाशो द्वारा काटे जाना बताया था जबकि उसने अपना अगूंठा खुद धारधार ब्लेट से काटा था उस बक्त पूछताछ में फार्मर ने बताया था बह शनिबार को मंझोला की एक आढ़त से अपनी फसल बिक्री के 11,70 लाख रुपये लेकर पूरनपुर अपने दोस्त के पास जा रहा था तभी बदमाशो ने उसके साथ लूट की थी फार्मर ने यह भी बताया था लूट करते समय चार बदमाश दो मोटर साइकिल पर सबार होकर आये थे और नोट से भरा थैला छीनकर भाग गए थे इस बीच बदमाशो ने उसका अंगूठा काट लिया था लेकिन यह घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली है सूत्रों से पता चला है प्रताप सिंह के ऊपर कर्जा था जिससे बचने के लिये उसने इस कहानी का ताना बाना बुना था जिसमे बह खुद फंस गया है।