न्यूरिया थाने में किया गया बृक्षारोपण, लगाए पांच सौ से अधिक व्रक्ष।

0
387

न्यूरिया:- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर थाना न्यूरिया में छायादार वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस
मनाया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक विरजाराम के निर्देशन में थाना न्यूरिया में गुलमोहर, लिप्टिस्ट और सागौन के पांच सौ से अधिक बृक्ष लगाए और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया इस दौरान इंस्पेक्टर न्यूरिया ने बताया जल जंगल जमीन मनुष्य के लिए जीवन के आधार होते हैं इन्हें संरक्षित रखना चाहिए प्रकृति का संबंध मां बेटे जैसा है लेकिन जब हम आर्थिक लाभ के लिए जंगल का दोहन करते हैं तो थोड़े समय के लिए जरूर लाभ दिखता है पर हमेशा के लिए विनाश होता है आज भी प्रथ्वी प्राकृतिक संसाधनों पर ही टिकी हुई है जल जंगल जमीन मनुष्य के लिए जीवन के आधार है इसकी तुलना पूंजी के साथ करना बेमानी है हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सतत अर्थ तंत्र वाले पेड़ो को बचाने की जरूरत है इस लिए सभी लोगो को अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए हो सके तो अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए थाना न्यूरिया परिसर में इसी क्रम में 525 व्रक्ष लगाए गए है।व्रक्षारोपण के दौरान इंस्पेक्टर विरजाराम के अलाबा मझोला चौकी इंचार्ज, कस्बा इंचार्ज उत्तम कुमार, एसआई जगराम,कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार, पारस, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे और बृक्ष लगाए।