ओटीएस योजना के तहत कैम्प लगाकर साढे 4 लाख के बकाया बिलों की बसूली की गई।

0
1140

IMG 20170418 064212न्यूरिया:-बिजली बकाया बिलों पर सरचार्ज छूट मिलने के बाद बिजली घर में लगे कैम्प में 51 बिलों का रजिस्ट्रेश हुआ जिसमें 47 बकाया बिलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस दौरान बिधुत बिभाग की टीम द्वारा साढे 4 लाख रुपयो की बसूली की गई।

कैम्प सोमबार सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो साएं 6 बजे तक चलता रहा जिसमे छूट का फायदा उठाने के लिये दर्जनों बकाया बिधुत उपभोक्ताओं ने पहुचकर अपने बकाया बिलों का निस्तारण कर दिया कैम्प में बिधुत बिभाग ने साढे चार लाख रुपयो की बसूली की गई।IMG 20170417 182232बिधुत अबर अभियन्ता मुकेश कुमार राय ने बताया बकाया बिधुत उपभोक्ताओं के लिये (ओटीएस) योजना लागु की है।इसके तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली के बिल के सरचार्ट में 100 फीसदी छूट मिल रही है इसका लाभ शहर से लेकर ग्रामीणअंचल तक के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ नलकूपों के कनेक्शन धारको को भी लाभ मिल रहा है।पावर कॉर्पोरेशन समय समय पर बकाया बिधुत उपभोक्ताओं के लिये छूट की योजनाओं को लागू करता रहा है ताकि बकाया बिल को बसूला जा सके।

अबर अभियन्ता ने बताया यह योजना शहर और ग्रामीण अंचलो क उपभोक्ताओं के लिये है सभी बकायेदार अपने-अपने रजिस्ट्रेन कराकर इस योजना का लाभ उठाये।अन्यथा बकाया बिल जमा न होने पर फिर कनेक्शन काटने और क़ानूनी कार्यबाही करने के लिये अभियान चलाया जायेगा।