न्यूरिया में चला विजली चैकिंग अभियान, एक दर्जन से अधिक कनेक्शन कटे।

0
990

BeautyPlus 20180221190000 saveन्यूरिया:बिजली व्यबस्था को व्यबस्थित करने के लिए एसडीओ के दिशा निर्देश पर कस्वा न्यूरिया में चलाए गए बिजली चैकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिज बकाया बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए कनेक्शन कटने से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया।
बिजली चैकिंग अभियान बुधबार दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कस्बा न्यूरिया में महोब रोड पर मेन मार्किट तक चलाया गया।बिजली चैकिंग अभियान एसडीओ अतुल कुमार के निर्देश पर जेई गौरब सागर के नेतृत्व में चला इस दौरान बिजली चैकिंग कर रही टीम ने दुकानों पर कमर्शियल कनेक्शन के लोड को चैक करने के साथ साथ बिजली के बकाया बिल जमा ना होने की दसा में एक दर्जन से अधिक बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर डोरी उतार कर बकाया बिधुत उपभोक्ताओं नोटिस देकर बिल जमा करने को कहा गया।BeautyPlus 20180221185851 saveउधर कनेक्शन कटते देख बकाया बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया कुछ बिधुत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से बिजली घर पहुच कर बकाया बिल जमा किया तो कुछ अपनी दुकाने बंद कर चले गए।बिजली चैकिंग कर रहे बिधुत अवर अभियन्ता गौरब सागर ने बताया बुधबार को चले चैकिंग अभियान के दौरान बकाया बिल जमा ना होने के कारण 18 बकाया बिधुत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए है जिन बकाया बिधुत उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे है इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।बिजली चैकिंग के दौरान बिधुत अबर अभियन्ता गौरब सागर के अलाबा रबि, मुकेश शर्मा, धर्मेन्द्र, अजय कुमार, समेत एक दर्जन बिजली कर्मी साथ में रहे।