न्यूरिया में खुला पहला कम्प्यूटर एजुकेशन सैन्टर, हुआ उदघाटन।

0
865

BeautyPlus 20180121192124 saveन्यूरिया:-कस्बे में खुला पहला कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर मुख्यातिथि नगर पंचायत चेयरमैन के पति अब्दुल फय्युम ने फीता काटकर किया उदघाटन।
कस्बा न्यूरिया में गुलशने फातिमा रोड पर स्थित अस्पताल के बराबर में खुले मैक्स कम्प्यूटर ऐजुकेसन सेन्टर का रविबार सुबह 11 बजे नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम के पति पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने के हाथो फीता काटकर उदघाटन किया गया। उदघाटन से पहले कस्बे की जनता को जागरूक करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि चैयरमैन पति अब्दुल फय्युम के अलाबा बिस्मिल्ला इंटर कालेज के प्रबन्ध ब कांग्रेस नेता शकील नूरी, सभासद सरफुद्दीन नूरी, नगर पंचायत के बरिष्ट लिपिक दया सागर मैक्स एजुकेशन सैन्टर के प्रबन्धक एवं टीचर मो नसीम, मो यामीन, सैफ अली, मो जीशान समेत आधा दर्जन से अधिक बक्ताओ ने कम्प्यूटर और उसके महतब के बारे में बिस्तार पुर्बक जानकारी दी।BeautyPlus 20180121191754 saveइसी क्रम मुख्यतिथित चेयरमैन पति अब्दुल फय्युम ने अपने सबोधन में कहा प्रतिस्पद्धा के इस दौर में नोकरी हासिल करने के लिए उचित प्लेटफार्म की तलास के लिए युवक/यूबती कस्बे से बाहर दूसरे जिलो में जाने को मजबूर हो रहे है और महंगी महंगी फीस खर्च कर कम्प्यूटर की शिक्षा लेने को मजबूर है जबकि गरीब इस तरह खर्च कर कम्प्यूटर की शिक्षा हासिल नही कर पा रहा है मैक्स कम्प्यूटर एजुकेशन सैन्टर खुलने से इस तरह की शिक्षा कस्बे का गरीब बच्चा कम खर्च में हासिल कर लेगा।आज से शुभारम्भ हो रहे मैक्स कम्प्यूटर एजुकेशन सैन्टर पर कम फ़ीस के साथ कम्प्यूटर के कई कोर्स उपलब्ध होंगे जोकि न्यूरिया क्षेत्र के शिक्षारत छात्र छात्राओ के लिए बरदान साबित होंगा। आज के दौर में कम्प्यूटर का महतब हर क्षेत्र में बड़ गया इसकी जानकारी हासिल करने के बाद बहुत से यूबक नौकरी ना मिलने के बाद भी अपने परिबार का खर्च निकाल रहे है।BeautyPlus 20180121191659 save इसलिए पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर की जानकारी भी अत्यंत जरूरी हो गयी है अब तो बैंक खाता खोलने से लेकर स्कूली या किसी योजना का लाभ लेने के लिए भरे जाने बाला फार्म भी ऑनलाइन ही भरा जा रहा हमारा कर्तब्य बनता है नई आने बाली पीडी को जागरूक करें आज कम्पटीशन का दौर है बिना सीखे आप उच्च स्तर तक नही पहुच सकते इस लिए पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है न्यूरिया में पहला इस तरह का कम्प्यूटर सैन्टर खोलकर बड़ा सन्देश प्रबन्धक मो नसीम और उनकी टीम ने दिया है।इस मौके पर मुख्यातिथि अब्दुल फ्य्युम, शकील नूरी, सरफुद्दीन नूरी, अब्दुल सत्तार, अब्दुल बिलाल, मो यासीन, दया सागर, सिराज अहमद, मो यामीन, सैफ अली, जीशान समेत काफी लोग मौजूद रहे।