पूर्ब राज्यमंत्री हेमराज बर्मा का धरना छठे दिन आमरण अनशन में तबदील, मिला कई संघटनो का समर्थन।

0
305

IMG 20170815 230601

पीलीभीत:-18 किसानो को अब तक निबाला बना चुके नरभक्षी बाघ को पकड़ने में सासन और प्रसाशन की उदासीनता को देखते हुए पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने धरने को छठे दिन अनिश्तिकालीन आमरण अनशन में तबदील कर दिया, आमरण अनशन पर बैठने से पहले पूर्ब राज्यमंत्री हेमराज बर्मा ने नेहरू पार्क में सत्तर बे स्वतन्त्रा दिबस पर आमरण अनशन स्थल पर ही झंडा रोहण किया अनश बे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजरोहण कर पांच दिन तक लगातार जारी धरने को छठे दिन 15 अगस्त को आमरण अनशन में बदल दिया पूर्व मंत्री जनपद में पिछले 9 माह में बाघ के हमले का शिकार हुए 18 किसानों की मौत के बाद से जिला प्रसासन से लेकर जनप्रतिनिधियो की उदासीनता से आहत होकर धरने पर बैठ थे,धरने पर बैठने से एक माह पहले पूर्व राज्यमंत्री ने प्रसासन और शासन 18 लिखित मांगो के साथ एक ज्ञापन दिया था जिसमे पूर्व राज्यमंत्री ने मांगे पूरी ना होने पर धरने पर बैठने की बात कही थी जिसके बाद सरकार और प्रसासन द्वारा इन मांगो की अनदेखी से आहत होकर पूर्व राज्यमंत्री 10 अगस्त को जनपद पीलीभीत के नेहरू पार्क में धरने पर बैठ गए थे इस धरने मेंं पूर्ब राज्यमंत्री हेमराज बर्मा को राजनितिक व समाजिक संघटनो का बड़ा साथ मिला लेकिन शाशन और प्रसासन की उदासीनता के चलते पांच दिन तक चले इस धरने को छठे दिन 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद से नेहरू पार्क में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन में तबदील कर अनशन पर बैठ गए।आमरण अनशन पर बैठने की आबाज जनपद के अलाबा देश और प्रदेश में गूंज उठी और उनके साथ बडी संख्या में किसान, मजदूर और ब्यापारी बर्ग के अलाबा राजनितिक जनप्रतिनिधियो के साथ समाजिक कार्यकर्ताओ का बड़ा साथ जुड़ा इसी कड़ी में दोपहर साढे 12 बजे पूर्व विधायक अरशद खान बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम गौतम वरिष्ठ राजनेता हारून अहमद समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बसपा के पदाधिकारियो ने नेहरू पार्क पहुच कर अपना समर्थन दिया।