सांसद ग्राम पंडरी पहुची कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने स्वच्छ्ता पर दिया जोर, आंगनबाड़ी केंद्र का किया शिलान्यास।

0
1078

सांसद आदर्श ग्राम पंडरी पहुची कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने स्वच्छ्ता पर दिया जोर, आंगनबाड़ी केंद्र का किया शिलान्यास।IMG 20171003 164912न्यूरिया:- सांसद आदर्श ग्राम योजना के अर्न्तगत चयनित ब्लाक मरौरी क्षेत्र के गांव पंडरी दौरे पर पहुची क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने बिकाश कार्यो की स्थिति को परखा इस दौरान एडीएम सहित कई बिभागो के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और ग्रामीणों से रूबरू हुए।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी मंगलबार सुबह 11 बजे ब्लाक मरौरी के सांसद आदर्श ग्राम पंडरी के दौरे पर पहुची।गांव पहुचने पर कैबिनेट मंत्री ने पंडाल में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा, कृषि बिभाग, स्वास्थ बिभाग, समाजिक वानिकी वन क्षेत्र,डाक बिभाग समेत 14 अलग अलग बिभागो के स्टालों को गौर से देखा उसके बाद कैबिनेट मंत्री ने माँ सरस्वती की वंदना कर दीप परजुलित करने के बाद गांव में बनने बाले आँगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया साथ ही गांव में जल्द नन्दघर बनबाने की घोषणा भी कीIMG 20171003 164832उसके बाद कैबिनेट मंत्री मंच पर पहुची।मंच पर पहुचने के बाद खचाखच भरे पंडाल में बैठे ग्रामीणों की जनसभा को सम्भोदित करते हुए प्रधान मंत्री द्वारा जारी योजनाओ के बारे में बिस्तृत जानकारी दी इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने लगभग 20 मिनट के भाषण में मुद्रा लोन,ओडीएफ योजना, उज्जवला योजनाIMG 20171003 165149भारत स्वच्छ्ता मिशन आदि के बारे में जानकारी दी कैबिनेट मंत्री ने कहा जहाँ एक तरफ सरकार युवाओ को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुद्रा लोन की योजना लाई बही दूसरी तरफ उज्जवला योजना लाकर महिलाओ को सहूलियत प्रदान की है कैबिनेट मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा गांबो में कच्ची शराब को लेकर अधिक शिकायते मिल रही है अब गांव में कच्ची शराब पर अंकुश लगाया जायेगा इसके अलाबा कैबिनेट मंत्री ने हर एक ग्रामीण से एक एक पेंड लगाने की बात कही कैबिनेट मंत्री ने कहा बाताबरण को दूषित होने से बचाने के लिए हरे भरे पेंड़ो का होना बहुत जरूरी हैIMG 20171003 164743 अंत में कैबिनेट मंत्री ने ग्राम गजरौला के कृपाल सिंह की पत्नी की मत्यु के बाद बैंक द्वारा जीबन ज्यूति बीमा योजना के तहत मिले 2 लाख रुपये का चैक अपने हाथो से दिया इसके अलाबा संडा बैक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के 15 लाख रुपये के स्वीक्रति पत्र भी कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को अपने हाथो से दिए इस बीच कैबिनेट मंत्री को ग्रामीणों ने कई शिकायती व मांग पत्र सौपे। इस मौके पर एडीएम, सीडीओ, परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ विभाग, समाजिक बानिकी विभाग, पुलिस विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियो के अलाबा कई गांव के प्रधान और समर्थक साथ में रहे।IMG 20171003 132638