साबधानी:मोबाइल के लिए कवर खरीद सकते हो, तो अपने लिये यह क्यों नहीं।

0
1170

IMG 20170531 094657
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने बाइक से चलने वालों को हेलमेट का महत्त्व समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस के मुताबिक लोग हेलमेट, दुर्घटना से बचने के लिए नहीं बल्कि पुलिस से बचने के लिए पहनते हैं. इसी रवैये को बदलने के लिए, बेंगलुरु सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फनी इमेज पोस्ट किया है।

पुलिस ने इस इमेज के ज़रिये लोगों को यही समझाया है कि हेलमेट पहनना कितना ज़रूरी होता है और कितना आसान भी. इमेज में बताया गया है कि जब लोग अपने मोबाइल के लिए केस(कवर) खरीद सकते हैं, उसपर स्क्रीनगार्ड लगवा सकते हैं तो फिर अपनी जान की कीमत इतनी सस्ती क्यों. अपनी जान ▶बचाने के लिए लोग हेलमेट क्यों नहीं पहन सकते हैं इससे पहले भी पुलिस ने हेलमेट पहनने के लिए लोगों को गेम अॉफ थ्रोंस के एक फनी इमेज के जरिए जागरुक किया था. बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा पोस्ट की गई इस इमेज से कई लोगों ने खुद को जोड़ा, फेसबुक पर इस इमेज को लगभग 5 हज़ार लोगों ने शेयर किया. कई लोगों को यह देखकर अच्छा लगा कि पुलिस इतनी गंभीर बात को कितने हल्के और हास्य भरे अंदाज़ में समझा रही है. आप को बता दें कि बेंगलुरु सिटी पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और ऐसे ही हल्के-फुल्के कंटेंट के ज़रिये वो लोगों को जागरुक कर रहे हैं और आम जनमानस से संवाद कायम कर रहे हैं.