आगामी त्योहारों के सम्बंध में थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की हुई बैठक, एसडीएम ने दी शाशन से जारी गाइडलाइन की जानकारी।

0
1291

पीलीभीत:आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा, बारह वफात एवं पराली व ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर थाना न्यूरिया परिसर एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई इस दौरान सीओ उत्तम सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह मौजूद रहे।


बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। बैठक के दौरान एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य ने आगामी त्योहार एवं मेला आयोजन में होने वाली तैयारियों के संबंध में शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में बताया साथ ही गाइडलाइन के प्रमुख विन्दुओ को पढ़कर भी सुनाया इस दौरान एसडीएम सदर ने क्षेत्र की न्यूरिया कालोनी एवं टांडा विजेसी के दुर्गा पूजा मेला आयोजन कमेटी के लोगो से दुर्गा पूजा के सम्बंध में आयोजको से बातचीत की साथ ही उन्हें मेला कराने की अनुमति लेने से पूर्व गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं जैसे मेला पंडाल की परिधि 30 फिट से कम रहे, पंडाल में कम से कम 5 सीसीटीवी कैमरे व कोविड डेस्क के साथ प्रचार प्रसार की सामग्री के अलाबा हर आने बाले श्रद्धालुओ की थर्मल स्क्रीनिंग और एक आइसोलेशन वार्ड की वयवसथा करनी पड़ेगी तब जाकर मेला आयोजन को अनुमति मिल सकेगी।इस दौरान एसडीएम अविनाश चंद्र ने पराली को ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के माध्यम से गोशालाओ भेजने की अपील की।इस दौरान ग्राम पंचायत चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया बीएलओ द्वारा गांव गांव में वोट बनाए जा रहे है जिनके वोट नही है या पहले बोट बनने से रह गए थे वह अपने वोट बनवा लें इस बीच एसडीएम सदर कहा धान की पराली ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के माध्यम से गोशालाओ को दें।अधिक पराली देने बाले को जिलाधिकारी सम्मानित करेंगी।पराली हरगिज ना जलाएं अगर कही भी कोई किसान पराली जलाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान बैठक में एसडीम सदर अविनाश चंद्र मौर्य, सीओ सदर उत्तम सिंह, न्यूरिया नगर पंचायत चेरमैनपति अब्दुल फय्यूम, राकेश चन्द्र, डॉ हरीश कुमार, निमाई मण्डल, प्रदीप कुमार, हरद्वारी लाल, दया सागर, सरफुद्दीन नूरी, रहीस अहमद, तपन कुमार, शंकर लाल, मुन्ना लाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।