न्युरिया पुलिस ने पकड़े छह गौबंशीय पशु,भेजा गौशाला।

0
271

IMG 20170619 140235
पीलीभीत:- मुखबिर की सूचना पर न्युरिया पुलिस ने टनकपुर हाईबे ग्राम गौहर बाईपास से पीलीभीत की ओर से चार पहिया बाहन में भर कर उतराखण्ड की तरफ ले जाये जा रहे छह गोवंशीय पशुओं को पकड़ लिया इस बीच बाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।पकड़े गये प्रतिबन्धित पशुओ में एक गाय और पांच बछड़े सामिल हैं सभी पशुओ को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद गौशाला भेज दिया गया।

जनपद पीलीभीत के थाना न्युरिया पुलिस ने रविबार रात करीब करीब साढ़े 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत की तरफ से आ रहे चार पहिया बाहन में छह प्रतिबन्धित गौबंशीय पशुओ को पकड़ लिया यह पशु पीलीभीत से उत्तराखण्ड की ओर चार पहिया बाहन में भरकर उत्तराखण्ड की तरफ ले जाये जा रहे थे जिसकी मुखबिर ने थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल को फोन पर सुचना दी सुचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने तुरन्त कस्बा इंचार्ज एसआई भारत सिंह को मय फ़ोर्स टनकपुर हाईबे पर बाहन को पकडंने के लिये भेजा।पुलिस जैसे ही टनकपुर हाईबे निकट गौहर बाईपास पहुची ही थी की पीलीभीत की तरफ से आ रहे चार पहिया बाहन चालक की नजर पुलिस पर पड़ गई तुरन्त चालक बाहन को छोड़कर भाग निकला पुलिस ने चालक को पकडंने का प्रयास किया लेकिन चालक अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जबकि पुलिस ने बाहन को अपने कब्जे में ले लिया जिसमे एक गाय समेत छह प्रतिबन्धित पशुओ के अलाबा दो छुरी तिरपाल और रस्सी भी गाड़ी से बरामद हुई।थाना न्युरिया में बाहन चालक ब बाहन स्वामी के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी प्रतिबन्धित पशुओ को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद गौशाला भेज दिया।थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया पकड़े गये सभी प्रतिबन्धित पशुओ को गौशाला भेज दिया गया है जबकि बाहन को कब्जे में लेकर चालक और मालिक के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है पशुओ को पकडंने बाली टीम में भारत सिंह के अलाबा कांस्टेबल अमित कुमार,पवित्र कुमार राम रहीस सामिल थे।