सत्रह साल बाद न्यूरिया नगर पंचायत की कुर्शी पर बैठेगी महिला, आरक्षण के बाद चुनाबी सरगर्मियां हुई तेज।

0
1202

सत्रह साल बाद न्यूरिया नगर पंचायत की कुर्शी पर बैठेगी महिला, आरक्षण के बाद चुनाबी सरगर्मियां हुई तेज।

IMG 20171015 155040
न्यूरिया:-आगामी नगर पंचायत चुनाब की सरगर्मियां बार्ड सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद तेज हो गई है न्यूरिया हुसैनपुर में 1995 के बाद महिला नगर पंचायत की कुर्शी पर काबिज होगी उस बक्त हुए चुनाब में शाहजहाँ बेगम ने माजदा बेगम को हराया था उसके बाद 2000 से 17 तक पुरुषो का नगर पंचायत की सीट पर कब्जा रहा था बर्ष 2017 के नगर पंचायत चुनाब में अब तक सामने आये चार उम्मीदबारो में हिलाल अहमद, अब्दुल फय्युम, साबिर हसन और शकील अहमद इस साल होने बाले नगर पंचायत चुनाब में अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी जीत का समीकरण बैठाने के लिए मतदाताओ में पैठ बना रहे थे उधर दो दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी हुई जिसमे न्यूरिया नगर पंचायत की अध्यक्ष पद की सीट महिला पिछड़ा बर्ग के लिए आरक्षित की गई जैसे ही आरक्षण की अधिसूचना सार्बजनिक हुई चुनाबी हलचल तेज हो गई चारो प्रत्यासियो ने महिला सीट होने के कारण सम्भाबित पुरुष प्रत्यासियो ने अपने लिए सभासद का चुनाव लड़ने के लिए मनपसन्द बार्ड तलासना शुरू कर दिया है कहा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठने की लालसा लिए हुए चुनाबी गठजोड़ अपने अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओ के बीच जा रहे पुरुष प्रत्यासी अब पत्नी के लिए अध्यक्ष पद और अपने लिए सभासद के बोट मांगेगे अब तक सामने आये प्रत्यासियो में हिलाल अहमद और अब्दुल फय्युम अध्यक्ष पद का स्वाद चखने के बाद सभासद बनने के लिए चुनाब मैदान में जोर अजमाइस करेंगे अब्दुल फय्युम बार्ड नम्बर 3 से सभासद का चुनाब लड़ने का मन बना चुके है तो हिलाल अहमद, साबिर हसन और शकील अहमद ने अपने पत्ते नही खोले है जबकि न्यूरिया नगर पंचायत में सभासद के लिए 14 बार्ड है जिनमे 5 वार्ड महिला प्रत्यासियो के लिए आरक्षित किए गए है आरक्षण की अधिसूचना आने के बाद कस्बे में चुनाबी हलचल तेज हो गई है जिसको देखते हुए लगने लगा है आने बाला चुनाब काफी दिलचस्प होगा।