यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर, स्वच्छता के मामले में इंदौर बना देश का नंबर-1

b48f35dd3c4ac2ad7b780e88e71a87de
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है . ( विकीपीडिया से साभार)
नई दिल्ली : ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है. सरकार ने आज यहां इस सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया.

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर
शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और भोपाल इस सूची में दूसरे नंबर पर है. इस सर्वेक्षण के अनुसार इस सूची में गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है और महाराष्ट्र का भुसावल दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर है.
स्वच्छता रैंकिंग में गुजरात के सबसे ज्यादा शहर
शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश के 11 और आंध्र प्रदेश के आठ शहर शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में शामिल हैं.
स्वच्छता रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश के हैं.
इंदौर में स्वच्छता मुहिम को आगे भी नये आयाम दिये जायेंगे : महापौर
केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017’ में देश में इंदौर के पहला स्थान पाने से उत्साहित स्थानीय महापौर मालिनी गौड़ ने आज कहा कि शहर में साफ.सफाई की मुहिम को आगे भी नये आयाम दिये जायेंगे. मालिनी के स्थानीय कार्यालय से जारी बयान में शहर की प्रथम नागरिक के हवाले से कहा गया, ‘हम शहर की जनता के प्रति कृतज्ञ हैं जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरू किये स्वच्छ भारत अभियान में पूरे उत्साह से सहभागिता कर हमें इस मुकाम तक पहुंचाया. हम इस अभियान को आगे भी नये आयाम देंगे.’महापौर ने शहर में साफ.सफाई की मुहिम में प्रदेश सरकार के सहयोग के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी धन्यवाद जताया.
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हमें इस अभियान में हरसंभव मदद और मार्गदर्शन दिया.’मालिनी ने नगर निगम के अमले की तारीफ करते हुए कहा कि निगम कर्मचारियों ने साफ-सफाई की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिये ‘अभूतपूर्व श्रम’किया.