पुलिस को कार में मादक पदार्थ की मिली सूचना, तलासी मे निकले मूंगफली के छिलके।

0
313

न्यूरिया;-पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टनकपुर हाईबे से कार को पीछा कर पकड़ लिया।पकड़ी गई कार को चला रहे कार चालक समेत कार को पुलिस थाने लेकर आई और कार की तलाशी ली गई तो कार में रखी बोरी में मूंगफली के छिलके निकले जबकि मुखबिर ने कार में मादक पदार्थ डोडा होना बताया था।
IMG 20170714 184728
शुक्रबार दोपहर 3 बजे सीओ सदर धर्म सिंह मार्शल के फोन पर मुखबिर ने गाड़ी नम्बर ब कार चालक का हुलिया बताते हुए सूचना दी की टनकपुर रोड से एक शिफ्ट सफेद कलर की टनकपुर रोड से मंझोला की ओर जा रही है जिसमे सन्दिग्ध बोरी लदीं हैं हो सकता हैं इसमे डोडा हो उसके बाद तुरन्त पुलिस हरकत में आई सीओ सदर ने फौरन न्यूरिया और अमरिया पुलिस को कार पर निगरानी रखने के निर्देश दिए जिसके बाद न्यूरिया पुलिस फौरन हरकत में आई और सतर्कता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के सभी बैरियलो पर निगरानी कड़ी करने की सूचना देकर खुद थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्बाल ने अपनी गाड़ी मय फ़ोर्स रोड पर दौड़ा दी कुछ ही देर में बताए नम्बर और हुलिए के आधार पर न्यूरिया पुलिस ने कार को मंझोला सितारगंज रोड से पकड़ लिया उसके बाद पुलिस कार ब कार चालक को थाने लेकर आई और तलाशी ली पुलिस की तलाशी में कार से एक भरा हुआ बोरा बरामद हुआ जिसको खोलकर देखा तो उसमे मूंगफली के छिलके निकले।

पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम संदीप अग्रवाल पुत्र रामानंन्द अग्रबाल निबासी मझोला बताया उसके मुताबिक बह यह छिलके बरेली से खरीदकर रुद्रपुर ले जा रहा था जिसे पत्नी के इलाज के लिए जाप करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए खरीदा था।संदीप के इस जबाब से पुलिस को कुछ मामला सन्दिग्ध लगा उसके बाद पुलिस ने संदीप के घर मझोला पहुचकर तलाशी ली।तलाशी में पुलिस के हाथ बहां पर भी कुछ भी गलत नही मिला।उसके बाद पुलिस ने कार ब कार चालक संदीप अग्रबाल को लिखा पड़ी कर छोड़ दिया।बताया जा रहा है संदीप अग्रवाल मंझोला के रामानन्द अग्रबाल का मंझला बेटा हैं और पूर्व में इनके परिबार में मादक पदार्थ डोंडा का ब्यापार किया जाता था जिसका लाइसेंस भी इनकी माँ के नाम पर बना हुआ था जो बिगत एक बर्ष पहले रद्द कर दिया गया था उसके बाद आबकारी बिभाग ने इनके गोदाम को सील कर दिया था जिस पर अभी भी पुलिस छापेमारी में सील लगी हैं हुई मिली।पुलिस ने यह कार्यबाही सीओ सदर धर्म सिंह मार्शल को मिली मुखबिर की सूचना के बाद की।थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल ने बताया सूचना मिलते ही कार को तलाश कर थाने लाया गया उसके बाद कार की तलासी ली गई।पुलिस की तलासी में कार में रखी एक बोरी मिली जिसको खोल कर देखा तो पता चला मूंगफली के छिलके भरे मिले ।उसके बाद पकड़े गए कार चालक के घर पर भी छापा मारा गया बहां पर भी कुछ गलत नही मिला उसके बाद कार और कार चालक को लिखा पड़ी करने के बाद छोड़ दिया गया इस दौरान सीओ सदर भी थाना न्यूरिया में मौजूद रहे।