15 जून तक इस सड़क को गड्ढो से मुक्ति मिलेगी जनता पूछ रही सबाल!

0
334

IMG 20170425 183816
न्यूरिया:-न्यूरिया कालोंनी रेलबे क्रासिंग से कस्बे को आने बाली करीब एक किलोमीटर उधड़ी हुई सड़क के दुरुस्त होने की आस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस घोषणा के बाद जगी है जिसमे उन्होंने प्रदेश की 85 हजार 943 किलोमीटर सड़को को 15 जून तक गड्डा मुक्त करने की बात कही थी इतना ही नही मुख्यमंत्री ने राज्य के लोक निर्माण विभाग को चेतावनी भरा निर्देश भी दिया था,

जिसमे कहा गया था अगर मरम्मत की गई सड़कें बरसात में टूट गईं तो जिम्मेदार अधिकारियों को उसका खामयाजा भुकतना पड़ेगा।मुख्यमंत्री ने यह घोषणा 15 दिन पहले की थी लेकिन अब तक लोक निर्माण बिभाग ने इस सड़क की तरफ रुख नही किया है सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है अगर यह सड़क बरसात से पहले नही बनी तो सड़क के उस हिस्से से अबागबन बन्द हो जायेगा पिछली बार बरसात में पानी भर जाने के कारण रोड जगह जगह से उखड़ गया था जिस बजह से सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक दर्जनों गड्ढे बन गए है जबकि इस सड़क से कई गांव और कालोनियो के बासिंदो का आना जाना कस्बे में रहता है अगर बरसात से पहले इस सड़क का निर्माण नही हुआ तो इस सड़क से दो पहिया और चार पहिया बाहनो का निकलना बिलकुल बंद हो जायेगा ऐसी स्थिति में उन लोगो को दूसरे रास्ते से लम्बी दुरी तय कर कस्बे में आना जाना पड़ेगा।