सीआरएस निरीक्षण के लिये न्यूरिया रेलबे ट्रैक पर दौडाई गई ट्रेन,22 मिनट में पहुची 27 किमी।

0
686

सीआरएस निरीक्षण के लिये न्यूरिया रेलबे ट्रैक पर दौडाई गई ट्रेन,22 मिनट में पहुची 27 किमी।

IMG 20170322 074159
न्यूरिया:-मंझोला तक बड़ी रेल लाइन की ट्रेन सेबा शुरू करने के लिये मंगलबार को इस ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण हो गया निरीक्षण करने सीआरएस की टीम का काफला सुबह 9:30 बजे पीलीभीत रेलबे स्टेशन पहुचा उसके बाद शुरू हुए ट्रैक के निरीक्षण दौर टीम पीलीभीत से न्यूरिया होते हुए मंझोला पहुची लगभग पांच घण्टे तक चले निरीक्षण के दौरान सीआरएस पूर्ब और पुरबोत्तर परिमंडल अधिकारी पीके आचार्य ने बारीकी से ट्रेक का निरीक्षण किया।IMG 20170321 121703

न्यूरिया रेलबे ट्रैक पर बने फुटपाथ और रेलबे ट्रैक की ऊँचाई को भी देखा उसके बाद सीआरएस की टीम ने कंट्रोल पैनल के मुआयने के दौरान न्यूरिया रेलबे स्टेशन मास्टर से कंट्रोल पैनल के बारे में कुछ सवालात भी किये जिसके स्टेशन मास्टर ने जबाब देकर सन्तुष्ट करने का प्रयास किया टीम न्यूरिया रेलबे स्टेशन पर करीब एक घण्टे रुकी उसके बाद पूरा काफिला मंझोला की तरफ रुख कर गया मंझोला पहुचने के बाद टीम के स्टेशन में प्रबेश करने से पहले बिधिबध पूजा पाठ कर नारियल फोडा गया उसके बाद टीम ने मंझोला स्टेशन का निरीक्षण किया।

IMG 20170322 074444 निरीक्षण पूरा करने के बाद दोपहर 3:20 बजे मंझोला से ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाई गई ट्रेन ने 27 किलोमीटर का सफर 22 मिनट में पूरा किया निरीक्षण दौरान सीआरएस टीम को कोई बड़ी कमी नही मिली जिसको देखते हुए उम्मीद है जल्द ट्रैक पर ट्रेने दौड़ने लगेगी।