नशा रोकने में अहम भूमिका निभाएं दवा विक्रेता।

0
274

IMG 20170409 181131
न्यूरिया:-लगातार युबाओ में बढ़ रहे नशे को रोकने में मेडिसन स्टोर संचालकों की भूमिका अहम हो सकती है यह बात थाना प्रभारी ने बुलाई मेडिकल संचालको की मीटिंग में कही।
मीटिंग रविबार सायं 5 बजे थाना न्यूरिया में बुलाई गई जिसमें क्षेत्र भर के करीब दो दर्जन से अधिक मेडिकल संचालक उपस्थित हुए, मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल ने कहा मेडिसिन की दुकानों पर प्रतिबन्धित दबाओ को बेचने की शिकायतें मिल रही है जिन्हें रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाएंगे इसलिये पहले सभी मेडिकल संचालको की मीटिंग ली जा रही है मीटिंग में उपस्थित सभी मेडिकल संचालको को चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दबाएं नही बेचीं जाएँगी अगर आगे कभी किसी मेडिकल की शिकायत मिली तो सीएमओ को सूचना देकर छापामार कार्यबाही की जायेगीIMG 20170410 070032इस दौरान मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दबाए पाई गई तो उस दशा में मेडिकल संचालक के बिरुद्ध क़ानूनी कार्यबाही की जायेगी साथ ही उस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा। थाना प्रभारी ने आगे कहा मेडिकल संचालक को चाहिये बह डॉक्टर के पर्चे से ही दबाएं बेंचे अन्यथा बिना पर्चे के दबाओ को ना दें मीटिंग के दौरान कस्बा इंचार्ज एसआई सत्यपाल सिंह और न्यूरिया कालोंनी हल्के के इंचार्ज भारत सिंह के अलाबा हाजी अतीक अहमद, मो अय्यूब गजाली,तारिक अकबर, कदीम खान, अब्दुल अलीम, शादन कुमार, शुशीला बिश्बास मो अजहर, मो शाकिर, रसजेश मेडिकल,बसीम अहंमद सहित दो दर्जन से अधिक मेडिकल संचालक मौजूद रहे।