इस ट्रिक से किसी को भी नहीं दिखेगा आपका फोन नंबर।

0
293

IMG 20170422 063157New Delhi: अगर आप चाहते हैं कि आप किसी को फोन करें और उसे आपका नंबर नहीं पता चले तो इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताएंगे। जिसके बाद आप अपने नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते हैं।
हम जो ट्रिक बताने जा रहे हैं उसे करने के बाद आपका 10 डिजिट का नंबर “प्राइवेट नंबर कॉलिंग” के नाम से डिस्प्ले होगा।
एंड्रॉइड 4.0 और उससे पहले के यूजर्स के लिए
स्टेप 1- सेटिंग्स पर जाएं
यहां जाकर ‘Call’>additional settings>Caller ID> Hide number option पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपका नबंर प्राइवेट नंबर के नाम से डिस्प्ले होगा।
एंड्रॉइड 4.1 और उससे बाद वाले यूजर्स के लिए।
अगर आपके फोन में एंड्रॉइड 4.1 या उससे बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसके लिए थोड़ी नई सेटिंग्स करनी होंगी। इसके लिए पहले फोन ऐप खोलें। इसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद Call> More Settings> Show my caller ID पर जाएं और अपना ऑप्शन सिलेक्ट करें।
शो माए कॉलर आइडी को बंद करें। इसके बाद आपका नंबर हाइड हो जाएगा और कॉल रीसिव करने वाले को प्राइवेट नंबर दिखाई देने लगेगा।

⏩न्यूज लाइब इंडिया⏪