सीएम योगी के जनता दरबार पहुचे एक सिख से सुरक्षाकर्मी बोले, उतारो पगड़ी और कृपाण।

IMG 20170527 113252
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में शुक्रबार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुन रहे थे लेकिन उसी दौरान जनता दरबार में योगी से मिलने आए एक सिख फरियादी को योगी के सुर‍क्षा‍कर्मियों ने कृपाण और पगड़ी उतारने को कह दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की सम्सस्यये को सुन रहे थे उसी बक्त जनता दरबार में धर्मशाला बाजार के निवासी सरदार तेजपाल सिंह योगी आदित्यनाथ से मिलने आए लेकिन जनता दरबार के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और तलाशी के दौरान उन्हें कृपाण निकालने के लिए कहा तब तब उस सिख फरियादी ने कृपाण निकाल दिया लेकिन उसके बाद उससे पगड़े उतार कर जाँच करबानो को कहा तब उसने इसका बिरोध कर दिया जिसके बाद उसे लाइन में लगने दिया गया जब इस बात की भनक मुख्यमंत्री को लगी तब उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की फटकार लगाई लेकिन मुख्यमंत्री से मिलकर आने के बाद भावुक हुए तेजपाल सिंह ने कहा कि देश में सिखों के साथ इस तरह की घटना वह भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में होना काफी कष्टदायक है।