गांधी जयंती के अवसर पर न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण,नगर को साफ सुथरा रखने की अपील।

0
942
flag-hoisting-at-nurea-nagar-panchayat-office-on-gandhi-jayanti-an-appeal-to-keep-the-city-clean-and-tidy

न्यूरिया:- महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन माजदा वेगम ने ध्वजारोहण कर लोगो से गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की, साथ ही नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग करने को कहा।

इस दौरान अपने अपने वार्डो में बेहतर सफाई व्यवस्था करने पर दो संविदा सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम सभासद अब्दुल सत्तार, सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, नूर अहमद, सज्जाद हुसैन, शफीक अहमद, रिजबान खां एवं जमालुद्दीनके अलावा नगर पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक दया सागर, मो यासीन समेत समस्त सभासद व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।