Home Breaking News खेत जोत रहे किसान के ट्रेक्टर के सामने आया तेंदुआ, हिम्मत कर...

खेत जोत रहे किसान के ट्रेक्टर के सामने आया तेंदुआ, हिम्मत कर बनाई वीडियो, वन विभाग की टीम पहुची।

0
1420

पीलीभीत: न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव मझगवां टोंडरपुर में दीननगर रोड पर शनिवार की रात 12 खेत जोत रहे किसान के ट्रेक्टर के सामने तेंदुआ आ गया, एकाएक तेंदुआ सामने देख किसान पहले तो घबरा गया फिर हिम्मत दिखाई तो मोबाइल से विडियो बनाई साथ ही तेंदुआ खेत मे होने की सूचना घर वालो को दी सूचना मिलने के बाद घर वालो के साथ अन्य ग्रामीण खेत पर पहुच गए और बन बिभागिये कर्मियों को तेंदुआ होने की सूचना दी।

मझगवां गांव के किसान सुखदेव सिंह अपना खेत जोत रहे थे रात के 12 बजे थे आचानक ट्रेक्टर के सामने तेंदुआ आता देख हाथ पांव फूल गए फिर हिम्मत दिखाई और बनाई वीडियो यह जानकारी गांव के ही गुरविंदर सिंह सोनी ने दी उन्होंने बताया सुखदेव का फोन आने के बाद मौके पर पहुचे और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर बन विभाग की टीम रात में ही पहुँच गई। कुछ देर रुकने के बाद सुबह कामविंग के लिए बोलकर चले गए लेकिन सुबह 11 बजे तक वन बिभाग की टीम नही पहुंची। उधर तेंदुआ टहल कदमी कर सुखदेव के खेत से कब्रस्तान में तेंदुआ पहुच गया।

IMG 20201005 WA0000 min

error: Content is protected !!