पीलीभीत।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पीलीभीत के ड्रमंड कालेज में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा काका चले गए, अब बाबा भी सत्ता से चले जायेंगे अखिलेश बोलो भाजपा बाले बहुत सार्टकट का इस्तेमाल करते हैं काका की फूल फार्म काला कानून है इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने बाले ब्यान पर भी चुटकी लेते हुए कहा किसान और नौजवान मिलकर उनकी भाप जरूर निकाल देंगे जैसा दो चरण के हुए मतदान से सावित भी हो रहा तीसरे चरण का मतदान होने तक सपा बहुमत का आंकड़ा छू लेगी।

सपा प्रमुख ने कहा गरीब जब बैंक का लोन नही चुका पाता है तो उसकी जमीन व घर नीलाम कर देती जबकि करोड़ो रुपये लेकर फरार हुए लोगो पर कोई कार्रवाई नही होती।उन्होंने कहा प्रदेश में गुजरात व अन्य प्रदेश के लोग भेष बदलकर आ रहे है स्थिति का पता चलने पर कपड़े बदलकर भाग रहे हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान किसान,बेरोजगार और व्यापारियों समेत अन्य मुद्दो को उठाया उन्होंने तंज कसते हुए कहा भाजपा के छोटे नेता छोटा, बड़े नेता बड़ा और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं जनता इनके झूट बाले झांसे में अब नही आने बाली है।

चारो बिधानसभा के प्रत्यासियो की मौजूदगी में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने तराई से सीधा जुड़ाव दिखाया और भाजपा पर जमकर प्रहार किए।अखिलेश यादव ने कहा सरकार बनते है 300 यूनिट बिजली फ्री समेत घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।उन्होंने कहा यहाँ गन्ने की खेती बड़े स्तर पर होती है गन्ने का पेमेंट के लिए किसानों को आंदोलन नही करना पड़ेगा भुकतान समय पर हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।बीएड, टीईटी व शिक्षामित्रों ने काफी परेशानी झेली है सरकार बनने पर उनकी समसयाएं भी दूर की जाएंगी.सपा प्रमुख अखिलेश यादब ने सदर सीट पर सपा प्रत्यासी डॉक्टर शैलेन्द्र गंगवार, वरखेड़ा विधानसभा प्रत्यासी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, वीसलपुर से डॉक्टर दिव्या गंगवार और पूरनपुर से प्रत्यासी आरती महेंद्र को वोट देने की अपील की।

इस दौरान पूर्ब मंत्री भगवत सरन गंगवार, एमएलसी अमित यादब रिंकू, अगम मौर्य, जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, महासचिब यूसुफ कादरी,पूर्ब व्लाक प्रमुख अरुण वर्मा के अलाबा शरफ़ुद्दीन नूरी, कमाल अहमद, इरसाद हुसैन, मंसूफ रजा, अय्यूब गजाली, जावेद अहमद, आतिफ़, नदीम, कामरान, फिरासत नूर खां आदि लोग मौजूद रहे।
