इजराइल की नीतियों के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने किया प्रदर्शन
पीलीभीत। कस्बा न्यूरिया में शनिवार को मुख्य चौराहे पर सैकड़ों नौजवानों ने एकत्र होकर इजराइली उत्पादों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने इजराइल की नीतियों की निंदा करते हुए उसके उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया।प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी की और आम लोगों से इजराइली कंपनियों के सामान का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे उत्पादों को अपनी दुकानों से हटाएं।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवाओं ने कहा कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में किए जा रहे हमलों के विरोध में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक इजराइल अपने अत्याचार नहीं रोकता, तब तक उसका हर प्रकार से विरोध जारी रहेगा।