मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओ को किया गया जागरूक, सीओ बोली हो छेड़छाड़ तो लें पुलिस की सहायता।

0
127

न्यूरिया।मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत मंगलवार को थाना न्यूरिया की मझोला चौकी क्षेत्र मे स्थित नहरू इंटर कॉलेज मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे आदर्श अकेडमी मझोला के छात्र और छात्राएँ भी शामिल हुई।कार्यक्रम प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी उपासना पाण्डेय व थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत हुए कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी उपासना पाण्डेय व एसआई पारुल और एसआई निधि ने स्कूल की बच्चियों को सशक्तिकरण के बारे में बताया और प्रोत्साहित करते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में पारुल ने बच्चियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूक किया।उन्होंने सरकार की योजनाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बताया।

1000126006

सीओ उपासना पाण्डेय ने वच्चियों से कहा कही छेड़छाड़ हो तो पुलिस की तत्काल सहायता लें इसके लिए हैल्पलाइन नवंर मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सशक्त बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और सरकार बच्चियों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि छात्राओं के सशक्तिकरण मिशन हेतु उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है।

जिसमें छात्राओं को उनकी किसी भी समस्या को बेझिझक साझा करने एवं उसकी गोपनियता बनाए रखते हुए पुलिस सहायता के विषय में जानकारी दी जा रही है।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी बच्चियों को सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर ट्रेनि सीओ उपासना पाण्डेय, थाना प्रभारी अशोक पाल, एसआई पारुल और निधि के अलाबा मझोला चौकी इंचार्ज रमेश शर्मा व स्कूल का समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Your Attractive Heading

Call To Action

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Info Box

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Call To Action

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

1000126022