पीलीभीत। नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मझोला में शनिवार को एक कैंडल मार्च का आयोजन कर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों और बहादुर आदिल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कैंडल मार्च में नगर के गणमान्य नागरिकों, युवाओं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर उन्होंने नगर के मुख्य मार्गों पर शांति और एकता का संदेश देते हुए मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।कार्यक्रम का संयोजन डी.सी. वर्मा और अजय निराला ने किया। नगर अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और शहीद आदिल की वीरता को याद किया, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कई पर्यटकों की रक्षा का प्रयास किया था।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह ने कहा, “यह आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक जघन्य अपराध है। देश इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”कार्यक्रम संयोजक डी.सी. वर्मा ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करना भी है। उन्होंने कहा, “भारत ऐसे कायराना हमलों से डरने वाला नहीं है, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी।”युवाओं ने भी भारी संख्या में भाग लेकर अपने आक्रोश को शांतिपूर्ण तरीके से प्रकट किया और देश की एकता तथा अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
