Home Breaking News न्यूरिया से हज पर रवाना हुआ पहला जत्था, विदाई में उमड़ा जनसैलाब

न्यूरिया से हज पर रवाना हुआ पहला जत्था, विदाई में उमड़ा जनसैलाब

0
18

न्यूरिया- न्यूरिया कस्बे से हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का पहला जत्था सोमवार की सुबह मदीना मुनव्वरा के लिए रवाना हुआ। आधा दर्जन से अधिक जायरीन इस मुकद्दस सफर पर निकले हैं, जिनमें एक ही परिवार के पति, पत्नी और पुत्री भी शामिल हैं। यह सभी पहली बार हज की पाक यात्रा पर जा रहे हैं।जत्थे की रवानगी से पहले कस्बे में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जायरीनों को विदाई दी। विदाई के दौरान कई लोग भावुक हो उठे और जायरीनों की सलामती व हज की कुबूलियत के लिए दुआएं की गईं।

हज पर जाने वाले जायरीनों में मोहम्मद कासिम उनकी पत्नी नरगिस बेगम बेटी माहेनूर के अलाबा मोहम्मद एहसानुल हक, उनकी पत्नी अंजुम बेगम पुत्र मोहम्मद अमान व इंकलाब अहमद उनकी पत्नी व बेटी शहनाज और मुन्नी भी इस जत्थे का हिस्सा हैं।

जायरीन सोमवार को न्यूरिया से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। वहाँ से उनकी फ्लाइट ने मंगलवार तड़के 4 बजे जद्दा के लिए उड़ान भरी। यह जत्था लगभग 40 दिनों तक हज की तमाम रस्में अदा करेगा और फिर स्वदेश लौटेगा।जायरीनों ने रवाना होने से पूर्व कहा कि वे इस पाक यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और मक्का-मदीना की सरज़मीं से देशवासियों के लिए अमन, चैन और खुशहाली की दुआ करेंगे।

error: Content is protected !!