पीलीभीत, 27 अप्रैल 2025 – नवांगत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रविवार को थाना बिलसंडा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला/साइबर हेल्प डेस्क, बैरिक, हवालात एवं सीसीटीवी कैमरों का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों एवं प्रपत्रों की अद्यावधिकता एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित माल-मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। जनशिकायतों, विशेषकर आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी बल दिया गया।इसके अतिरिक्त थाना मेस की स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता को बनाए रखने, तथा कण्डम/निष्प्रयोज्य भवनों के निस्तारण एवं पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।पुलिस अधीक्षक ने समस्त स्टाफ को सतर्कता, अनुशासन एवं जनसेवा में सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की अपील की।
