मझोला में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान और सेना प्रमुख का फूंका पुतला

0
26

पीलीभीत: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को मझोला कस्बे के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापारियों ने पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख आसिम मुनीर का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान ‘आतंकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान होश में आओ’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। व्यापारियों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार हमारे जवानों की शहादत के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में अब कड़ी कार्रवाई ही एकमात्र समाधान है। प्रदर्शन के दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि देश का हर नागरिक शहीदों के बलिदान का ऋणी है और अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए।इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय नागरिक और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।